पीएम मोदी ने एशियन पैरा गेम्स के विजेताओं को मिलकर दी बधाई, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

By सुमित राय | Published: October 17, 2018 10:10 AM2018-10-17T10:10:41+5:302018-10-17T10:10:41+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 के एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं से मिलकर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

pm narendra modi meets asian para games medal winners | पीएम मोदी ने एशियन पैरा गेम्स के विजेताओं को मिलकर दी बधाई, खेल मंत्री ने किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एथलीट नारायण ठाकुर।

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 के एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेताओं से मिलकर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। बता दें कि इस साल भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया के जकार्ता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 72 पदक जीते, जिनमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की और खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता में उनके मनोबल की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों के कोचों की भी सराहना की। उन्‍होंने एथलीटों से कहा कि वे अपना उत्‍साह बनाए रखे और इससे भी अधिक ऊंचाइयां छूने के लिए परिश्रम करें।

खेल मंत्री ने पैरा खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पैरा खिलाड़ियों को देश का ‘असली आइकन’ बताते हुए सरकार ने पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए। गोल्ड मेडल विजेताओं को 30 लाख रुपये, सिल्वर मेडल विजेताओं को 20 और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को 10-10 लाख रुपये दिए गए।

इस मौके पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, खेल सचिव राहुल भटनागर और खेल भारत (भारतीय खेल प्राधिकरण) की महानिदेशक नीलम कपूर मौजूद थीं।

खेलमंत्री राठौड़ ने कहा,‘‘आप लोग देश के असली आइकन हो। यह सफर आसान नहीं था, क्योंकि आप लोगों ने जीवन में काफी बाधाओं का सामना किया है। कइयों ने हार मान ली होगी, लेकिन आपने नहीं मानी। इससे आपकी प्रतिबद्धता का पता चलता है। आपकी क्षमता पर कइयों ने संदेह किया होगा, जिन्हें आपने आज गलत साबित कर दिया।’’

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पैरा खिलाड़ियों को सरकार का पूरा समर्थन हासिल है और सरकार उनमें तथा सक्षम खिलाड़ियों में फर्क नहीं करती। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों को 2020 पैरालम्पिक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। (भाषा से इनपुट)

English summary :
Prime Minister Narendra Modi congratulated the medal winners of the Asian Para Games 2018 held recently in Jakarta for their good performance. In Asian Para Games 2018, Indian players won a total of 72 medals, including 15 gold, 24 silver and 33 bronze medals, while performing well in Indonesia's Jakarta.


Web Title: pm narendra modi meets asian para games medal winners

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे