पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर पाएंगे ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी: साइ

By भाषा | Updated: April 29, 2021 18:00 IST2021-04-29T18:00:19+5:302021-04-29T18:00:19+5:30

Players going to Olympics will be able to train during segregation: Sai | पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर पाएंगे ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी: साइ

पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर पाएंगे ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ी: साइ

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों को घर से ब्रेक या प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटने के बाद अपने संबंधित राष्ट्रीय शिविरों में जुड़ने से पहले पृथकवास के दौरान अभ्यास और ट्रेनिंग की स्वीकृति होगी लेकिन अब से उन्हें अपवाद की स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी।

देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। मुक्केबाजों और सहयोगी स्टाफ के बीच संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में फिलहाल राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी शिविर को बंद कर दिया गया है।

साइ ने बयान में कहा, ‘‘ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के बिना किसी बाधा के ट्रेनिंग जारी रखने की जरूरत को देखते हुए साइ ने पृथकवास के दौरान भी नियंत्रित माहौल में ट्रेनिंग की स्वीकृति देने का फैसला किया है।’’

संक्रमण पर ध्यान रखने के लिए साइ केंद्रों में हर हफ्ते आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे।

साइ ने कहा, ‘‘साइ भारतीय ओलंपिक संघ के साथ सलाह मशविरे के बाद ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को छुट्टी देने पर फैसला करेगा। राष्ट्रीय खेल महासंघ और साइ अपवाद की स्थिति में ही छुट्टी की स्वीकृति देंगे क्योंकि देखा गया है कि अधिकांश खिलाड़ी यात्रा के दौरान संक्रमित हुए।’’

घर में ब्रेक या प्रतियोगिता से लौटने के बाद साइ केंद्र पहुंचने पर खिलाड़ी को सात दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरना होता है। साइ ने कहा कि पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग जारी रखने के लिए छोटे समूह बनाए जाएंगे।

साइ ने कहा कि पृथकवास के दौरान छोटे समूहों में ट्रेनिंग से सुनिश्चित होगा कि बड़े स्तर पर वायरस का संक्रमण नहीं फैले।

साइ ने कहा, ‘‘पृथकवास के दौरान सामान्य फिटनेस गतिविधियों और निगरानी में ट्रेनिंग की स्वीकृति होगी। उन्हें सात दिन के शुरुआती पृथकवास के खत्म होने के बाद पूरे समूह के परीक्षण का नेगेटिव नतीजा नहीं आने तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में मौजूद खिलाड़ियों/सहयोगी स्टाफ से मिलने की स्वीकृति नहीं होगी।’’

अगर पृथकवास के अंत में समूह का कोई सदस्य पॉजिटिव पाया जाता है तो पूरे समूह को एक और हफ्ते पृथकवास में रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Players going to Olympics will be able to train during segregation: Sai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे