पायस जैन आईटीटीएफ अंडर-17 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

By भाषा | Published: April 15, 2021 04:25 PM2021-04-15T16:25:10+5:302021-04-15T16:25:10+5:30

Pius Jain in second place in ITTF U-17 world rankings | पायस जैन आईटीटीएफ अंडर-17 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

पायस जैन आईटीटीएफ अंडर-17 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पायस जैन नयी शुरू की गयी आईटीटीएफ अंडर-17 विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

मंगलवार को जारी ताजा आईटीटीएफ रैंकिंग में पायस तालिका में शीर्ष पर चल रहे चीन के युआनयु चेन (2612) से 268 रैंकिंग अंक पीछे हैं जबकि तीसरे स्थान पर काबिज पुअर्तो रिको के एंजेल नारंजो (2229) से आगे हैं।

दिल्ली के 17 साल के पायस ने सितंबर 2019 में एशियाई कैडेट एवं जूनियर चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। पायस से पहले मानव ठक्कर 2018 में अंडर-18 वर्ग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने कैडेट्स (अंडर-15) और युवा (अंडर-19) के बीच चार साल के अंतर को भरने के लिये नयी रैंकिंग शुरू की है जिससे इन दोनों वर्गों के बीच की उम्र के खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने में मदद मिले। आईटीटीएफ ने इस तरह जूनियर टेबल टेनिस खिलाड़ियों की रैंकिंग बढ़ाकर अंडर-19 कर दी है।

अंडर-15 बालिका वर्ग में सुहाना सैनी सातवें नंबर पर हैं। प्रयेश राज सुरेश अंडर-15 लड़कों में छठी रैंकिंग पर हैं। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन स्वस्तिका घोष नौंवे स्थान पर काबिज शीर्ष भारतीय हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pius Jain in second place in ITTF U-17 world rankings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे