फुकेट गोल्फ चैम्पियनशिप : कोचर संयुक्त 15वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ भारतीय

By भाषा | Published: November 26, 2021 06:00 PM2021-11-26T18:00:44+5:302021-11-26T18:00:44+5:30

Phuket Golf Championship: Kochhar best Indian from joint 15th place | फुकेट गोल्फ चैम्पियनशिप : कोचर संयुक्त 15वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ भारतीय

फुकेट गोल्फ चैम्पियनशिप : कोचर संयुक्त 15वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ भारतीय

फुकेट, 26 नवंबर अंतिम चार होल में तीन बर्डी से करणदीप कोचर शुक्रवार को यहां 10 लाख डॉलर राशि की ब्लू केनयोन फुकेट चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलने में सफल रहे जिससे वह संयुक्त 15वें स्थान पर पहुंच गये और भारतीय गोल्फरों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं।

ब्लू केनयोन कंट्री क्लब में केनयोन कोर्स में वह 36 होल में पांच अंडर के स्कोर पर हैं।

पहले दौर में 69 का कार्ड खेलने वाले कोचर 14 होल में एक ओवर पर थे लेकिन अंतिम चार होल में से तीन में बर्डी ने उनका स्कोर सुधार दिया।

अन्य भारतीयों में शिव कपूर इवन पार के कार्ड से संयुक्त 23वें स्थान पर हैं, उनके साथ ही वीर अहलावत भी मौजूद हैं।

विराज मदप्पा तीन अंडर से अजीतेश संधू और एस चिकारंगप्पा के साथ संयुक्त 35वें स्थान पर हैं। आदिल बेदी संयुक्त 56वें स्थान पर हैं।

अनुभवी जीव मिल्खा सिंह (71, 72), युवा अमन राज (72, 71) और खालिन जोशी (71, 72) ने कट में प्रवेश कर लिया जबकि एसएसपी चौरसिया, हनी बैस्य, राशिद खान और उद्यन माने कट से चूक गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Phuket Golf Championship: Kochhar best Indian from joint 15th place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे