पेंग शुआइ ने अखबार से कहा कि उसने कभी यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही

By भाषा | Updated: December 20, 2021 11:39 IST2021-12-20T11:39:43+5:302021-12-20T11:39:43+5:30

Peng Shuai told the newspaper that he never spoke of sexual harassment | पेंग शुआइ ने अखबार से कहा कि उसने कभी यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही

पेंग शुआइ ने अखबार से कहा कि उसने कभी यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही

बीजिंग, 20 दिसंबर (एपी) चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआइ ने सिंगापुर के एक अखबार से कहा कि उसने कभी यौन उत्पीड़न की बात नहीं कही हालांकि नवंबर में उनके हवाले से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व शीर्ष नेता पर इस तरह का आरोप लगाया गया था ।

चीनी भाषा के अखबार लियान्हे जाओबाओ ने पेंग का एक वीडियो डाला है जो रविवार को शंघाई में लिया गया है । इसमें उन्होंने कहा कि वह बीजिंग में अपने घर पर ही रह रही है लेकिन बाहर आने जाने के लिये स्वतंत्र है ।

पेंग ने कहा ,‘‘ मैं कुछ महत्वपूर्ण बात कहना चाहती हूं । सबसे पहले तो यह कि मैने कभी नहीं लिखा कि किसी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है ।मैं यह बात साफ तौर पर कहना चाहती हूं ।’’

पत्रकार ने उनसे यह नहीं पूछा कि दो नवंबर की पोस्ट में उन्होंने ऐसे आरोप क्यो लगाये थे या उनका अकाउंट हैक हो गया था ।

अखबार ने कहा कि चार फरवरी से शुरू हो रहे बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के प्रचार के लिये पेंग का इंटरव्यू किया गया । वह उस समय एनबीए के पूर्व स्टार याओ मिंग और अन्य चीनी खिलाड़ियों के साथ स्कीइंग स्पर्धा देख रही थी ।

पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर आरोप लगाने के बाद से पेंग गायब हैं । दुनिया भर में उनकी कुशलक्षेम को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Peng Shuai told the newspaper that he never spoke of sexual harassment

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे