Paris Olympics 2024: 6 खिलाड़ी खेलेंगे और 9 सहयोगी स्टॉफ होंगे साथ, टेबल टेनिस टीम ने किया कमाल, प्लेयर कम और निजी कोच ज्यादा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 15, 2024 16:43 IST2024-07-15T16:41:16+5:302024-07-15T16:43:15+5:30

Paris Olympics 2024: नौ सदस्यीय सहयोगी स्टाफ में दो मालिशिये और एक फिजियो भी हैं जबकि छह खिलाड़ी (तीन महिला और तीन पुरुष) टीम में हैं।

Paris Olympics 6 players play 9 support staff there table tennis team wonders less players and more personal coaches | Paris Olympics 2024: 6 खिलाड़ी खेलेंगे और 9 सहयोगी स्टॉफ होंगे साथ, टेबल टेनिस टीम ने किया कमाल, प्लेयर कम और निजी कोच ज्यादा

file photo

Highlights मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ अपने निजी कोच लेकर जायेंगी।हरमीत देसाई ओर मानव ठक्कर भी टीम में हैं।निजी कोच टीम मैकेनिज्म का हिस्सा हैं । उनके अपने सुझाव होंगे और मेरे अपने।

Paris Olympics 2024: जर्मनी के सारब्रकेन में पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटी भारतीय टेबल टेनिस टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा संख्या सहयोगी स्टाफ की है । ओलंपिक से पहले तीसरी बार भारत के मुख्य कोच के तौर पर लौटे इटली के मास्सिमो कोंस्टेंटिनी के साथ राष्ट्रीय कोच के तौर पर पूर्व खिलाड़ी सौरव चक्रवर्ती हैं । इसके अलावा सरकार ने टीम के साथ जाने के लिये चार निजी कोचों को मंजूरी दी है चूंकि महिला टीम की तीनों सदस्य निजी कोच ले जाना चाहती हैं। नौ सदस्यीय सहयोगी स्टाफ में दो मालिशिये और एक फिजियो भी हैं जबकि छह खिलाड़ी (तीन महिला और तीन पुरुष) टीम में हैं।

स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ अपने निजी कोच लेकर जायेंगी। तीन सदस्यीय पुरुष टीम में भारत के ध्वजवाहक अचंता शरत कमल के साथ उनके कोच क्रिस पेइफेर होंगे। हरमीत देसाई ओर मानव ठक्कर भी टीम में हैं। कोंस्टेंटिनी ने सारब्रकेन से कहा ,‘निजी कोच टीम मैकेनिज्म का हिस्सा हैं । उनके अपने सुझाव होंगे और मेरे अपने।

मैं उनकी सुनूंगा और वे मेरी लेकिन अंतिम फैसला मेरा होगा । मुझे इसमें कोई खामी नजर नहीं आती ।’’ वैसे निजी कोचों को प्रतिस्पर्धा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी और न ही वे खेलगांव में रह सकेंगे । तोक्यो ओलंपिक 2021 में भारतीय टेबल टेनिस टीम विवाद में घिर गई थी।

जब मनिका ने राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप राय से मदद लेने से इनकार कर दिया और बाद में उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया । पेरिस ओलंपिक से पहले सभी निजी कोच पिछले सप्ताह टीम के साथ सारब्रकेन रवाना हो गए । टीम 21 जुलाई को पेरिस के लिये रवाना होगी ।

Web Title: Paris Olympics 6 players play 9 support staff there table tennis team wonders less players and more personal coaches

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे