Paris Olympics 2024 LIVE Updates, Day 8: हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में मिला चौथा स्थान

By अंजली चौहान | Updated: August 3, 2024 13:40 IST2024-08-03T13:22:07+5:302024-08-03T13:40:35+5:30

Paris Olympics 2024 LIVE Updates, Day 8: 22 वर्षीय मनु भाकर तीसरे हैट्रिक से भले ही दूर हो गई है लेकिन उन्होंने चौथी पोजीशन हासिल करते हुए कड़ी टक्कर दी।

Paris Olympics 2024 LIVE Updates Day 8 Manu Bhaker missed the hat-trick 25m Got fourth place in pistol competition | Paris Olympics 2024 LIVE Updates, Day 8: हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में मिला चौथा स्थान

Paris Olympics 2024 LIVE Updates, Day 8: हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर, 25 मी. पिस्टल स्पर्धा में मिला चौथा स्थान

Paris Olympics 2024 LIVE Updates, Day 8: ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के 33वें संस्करण में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर आज इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर रह गई। मनु ने 25 मीटर पिस्टल फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए चौथा स्थान हाासिल किया। हालांकि, मनु मेडल की हैट्रिक लगाने में नाकामयाब रही। लेकिन ऐसा पहली बार है कि ओलपिंक गेम को कोई भारतीय तीन बार मेडल हासिल करने के  लिए निशानेबाजी में इतनी आगे गया है।  आठ सीरीज के बाद मनु और हंगरी की वेरोनिका मेजर के समान 28-28 अंक थे। ऐसे में शूटऑफ हुआ जिसमें मनु को करारी हार का सामना करना पड़ा। 

मालूम हो कि पेरिस 2024 ओलंपिक में मनु भाकर ने अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं। वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पोडियम पर रहीं।

पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक गेम्स का आज आठवां दिन है। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के 33वें संस्करण में भारत की शुरुआत से लेकर आज आठवें दिन का दिन शानदार रहा है। भारत की झोली में अलग-अलग गेमों में कई मेडल आए हैं। 

हरियाणा की 22 वर्षीय मनु भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं।  महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भाकर का मुकाबला कोरिया गणराज्य की दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यांग जिन, कल ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली हंगरी की मेजर वेरोनिका और तीन बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता फ्रांसीसी निशानेबाज कैमिली जेड्रेजेवस्की से होगा।

25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के फाइनल में दक्षिण कोरिया की यांग शीर्ष पर रहीं, फ्रांस की कैमिली को रजत और हंगरी की वेरोनिका को कांस्य पदक मिला। 

पेरिस ओलंपिक का आठवां दिन

मनु भाकर के अलावा आझ अन्य मैचों में कई खिलाड़ी उतरने वाले हैं। तीरंदाजी में, दीपिका का मुकाबला मिशेल से महिला व्यक्तिगत 1/8 एलिमिनेशन राउंड में होगा। इस बीच, भजन का सामना डायनांडा से होगा। प्रभावशाली भारतीय मुक्केबाजों में से एक, निशांत देव के पास भारत के दूसरे पुरुष मुक्केबाजी पदक के लंबे इंतजार को खत्म करने का मौका है। मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत पोडियम पर जगह पक्की कर देगी। 

Web Title: Paris Olympics 2024 LIVE Updates Day 8 Manu Bhaker missed the hat-trick 25m Got fourth place in pistol competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे