Paris Olympics 2024, Boxing: एक और मेडल की उम्मीद टूटी, क्वार्टर फाइनल में चीन से हारीं लवलीना बोरगोहन
By आकाश चौरसिया | Published: August 4, 2024 03:36 PM2024-08-04T15:36:44+5:302024-08-04T16:03:06+5:30
Paris Olympics 2024: महिला के 75 किलोग्राम प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी की ली कियान से भारतीय प्लेयर लवलीना हार गईं।
Paris Olympics 2024: महिला वर्ग के 75 किलोग्राम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरोगोहेन चीन की ली कियान से मैच हार गईं हैं। इसी के साथ भारत का मुक्केबाजी में इस बार का सफर समाप्त हो गया है। दूसरी तरफ भारतीय हॉकी टीम रेस में बनी हुई है और उसने इंग्लैंड का चक्रव्यूह तोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है और टीम ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया है।
🇮🇳😓 𝗧𝗼𝘂𝗴𝗵 𝗹𝘂𝗰𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗟𝗼𝘃𝗹𝗶𝗻𝗮! She faced defeat against 1st seed, Li Qian, in the quarter-final, narrowly missing out on securing her second Olympic medal.
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 4, 2024
🥊 Final Score: Lovlina 1 - 4 Li Qian
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia 𝗳𝗼𝗿 𝗲𝘅𝘁𝗲𝗻𝘀𝗶𝘃𝗲… pic.twitter.com/srGOHjvJ1F
लंबी छलांग लगाने में भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले जेसविन एल्ड्रिन ने गेम में अच्छा प्रयास किया, लेकिन 8.15 मीटर के क्वालीफिकेशन मानक को पार करने में विफल रहे। इसके कारण वह पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से बाहर हो गए। वह 7.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ अपने क्वालिफिकेशन ग्रुप में 13वें स्थान पर रहे।
🇮🇳😓 𝗛𝗮𝗿𝗱 𝗹𝘂𝗰𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗝𝗲𝘀𝘄𝗶𝗻 𝗔𝗹𝗱𝗿𝗶𝗻! A good effort from Jeswin Aldrin but he failed to qualify for the final of the men's long jump event, following his failure to jump the qualification standard of 8.15m. He finished 13th in his qualification group with a… pic.twitter.com/aIXnS99P5m
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 4, 2024
पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में विजयवीर सिंह 5वें स्थान पर रहे। वहीं, अनीश सातवें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ पहले हाफ में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 में पारुल चौधरी लड़खड़ा गईं, क्योंकि वह आठवें स्थान पर रहीं और उन्हें नॉकआउट झटका लगा।