Paris Olympics 2024, Boxing: एक और मेडल की उम्मीद टूटी, क्वार्टर फाइनल में चीन से हारीं लवलीना बोरगोहन

By आकाश चौरसिया | Published: August 4, 2024 03:36 PM2024-08-04T15:36:44+5:302024-08-04T16:03:06+5:30

Paris Olympics 2024: महिला के 75 किलोग्राम प्रतियोगिता में चीनी खिलाड़ी की ली कियान से भारतीय प्लेयर लवलीना हार गईं।

Paris Olympics 2024 Boxing Lovlina Borgohain lost to China in the quarter finals | Paris Olympics 2024, Boxing: एक और मेडल की उम्मीद टूटी, क्वार्टर फाइनल में चीन से हारीं लवलीना बोरगोहन

फोटो क्रेडिट- एक्स

Paris Olympics 2024: महिला वर्ग के 75 किलोग्राम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोरोगोहेन चीन की ली कियान से मैच हार गईं हैं। इसी के साथ भारत का मुक्केबाजी में इस बार का सफर समाप्त हो गया है। दूसरी तरफ भारतीय हॉकी टीम रेस में बनी हुई है और उसने इंग्लैंड का चक्रव्यूह तोड़ते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है और टीम ने ब्रिटेन को 4-2 से हरा दिया है। 

लंबी छलांग लगाने में भारत के तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले जेसविन एल्ड्रिन ने गेम में अच्छा प्रयास किया, लेकिन 8.15 मीटर के क्वालीफिकेशन मानक को पार करने में विफल रहे। इसके कारण वह पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से बाहर हो गए। वह 7.61 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ अपने क्वालिफिकेशन ग्रुप में 13वें स्थान पर रहे।

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज 1 में विजयवीर सिंह 5वें स्थान पर रहे। वहीं, अनीश सातवें स्थान पर रहे। दूसरी तरफ पहले हाफ में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज राउंड 1 में पारुल चौधरी लड़खड़ा गईं, क्योंकि वह आठवें स्थान पर रहीं और उन्हें नॉकआउट झटका लगा।

Web Title: Paris Olympics 2024 Boxing Lovlina Borgohain lost to China in the quarter finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे