भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने साथी खिलाड़ी बी भास्कर को 6-1 से हराकर एशियन बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा है। इस जीत के साथ आडवाणी एक बार फिर 2018-18 के लिए मौजूदा भारतीय, एशियाई और विश्व चैंपियन भी बने हुए हैं।
वहीं, भारत की अमी कामिनी ने थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी सिरीपापोर्न नुआंथाखामजन को 3-0 (49-11, 83-46, 72-24) से हराते हुए एशियाई महिला स्नूकर का खिताब जीता।एशियाई स्तर पर आडवाणी का यह 11वां गोल्ड मेडल है। साथ ही उनके महाद्वीपीय बिलियर्ड्स के खिताबों की संख्या भी 7 हो गई है। उन्होंने 2006 और 2010 में एशियन गेम्स में लगातार गोल्ड मेडल जीते थे।
बहरहाल, आडवाणी ने पहला फ्रेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और भास्कर को 24-100 (100), 102 (102)-6, 101(83)-59, 100(94)-0, 101(96)-0, 102-40, 101(99)-51 से हराया। दूसरी ओर अमी कामिनी ने अपनी थाई प्रतिद्वंद्वी को 49-11, 83-46, 72-24 से हराया। (और पढ़ें- IPL 2018: ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा समेत इन बॉलीवुड स्टार्स का दिखेगा जलवा)