पंडिता ने गोवा को हार से बचाया, चेन्नइयिन से बांटे अंक

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:01 IST2021-02-13T22:01:32+5:302021-02-13T22:01:32+5:30

Pandita saves Goa from defeat, distributes points from Chennaiyin | पंडिता ने गोवा को हार से बचाया, चेन्नइयिन से बांटे अंक

पंडिता ने गोवा को हार से बचाया, चेन्नइयिन से बांटे अंक

बम्बोलिम, 13 फरवरी सुपर-सब और गेम चेंजर के नाम से मशहूर हो चुके इशान पंडिता द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को चेन्नइयिन एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

चेन्नइयिन एफसी जैकब सिल्वेस्टर के 13वें और चांग्ते के 60वें मिनट में किए गए गोल की मदद से इंजुरी टाइम तक 2-1 से आगे थी।

मैच के 66वें मिनट में गोवा ने रोमारियो को बाहर करके इस सत्र में अब तक तीन गोल कर चुके इशान पंडिता को बुलाया। इशान पंडिता ने एक बार फिर से इंजुरी टाइम में बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी अपना चौथा गोल करते हुए गोवा को 2-2 की बराबरी दिला दी। गोवा के लिए पहला इगोर एंगुलो ने 19वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

गोवा को 17 मैचों में नौवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 24 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम पिछले नौ मैचों से अजेय जिसमें यह लगातार छठा ड्रा हैं। चेन्नइयिन को 18 मैचों में नौवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 18 अंक लेकर आठवें नंबर पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandita saves Goa from defeat, distributes points from Chennaiyin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे