न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम को बायो-बबल में नहीं रहने से राहत: मसूद

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:31 IST2020-12-10T22:31:42+5:302020-12-10T22:31:42+5:30

Pakistani team in New Zealand relieved of not being in bio-bubble: Masood | न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम को बायो-बबल में नहीं रहने से राहत: मसूद

न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम को बायो-बबल में नहीं रहने से राहत: मसूद

ऑकलैंड, 10 दिसंबर पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि न्यूजीलैंड में दो सप्ताह तक पृथकवास में रहने के बाद इंग्लैंड दौरे की तरह बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में नहीं रहना होगा।

पाकिस्तान के 53 सदस्यीय दल ने मंगलवार को अपना पृथकवास पूरा कर लिया और अब टीम के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में कही भी जाने के लिए स्वतंत्र है। इंग्लैंड में टीम को पृथकवास के बाद भी छह सप्ताह तक बायो-बबल में रहना पड़ा था।

इस दौरे पर पाकिस्तान को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेना है। यह दौरा हालांकि उस समय खटाई में पड़ता दिख रहा था जब 53 सदस्यीय पाकिस्तानी दल के आठ सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले और जिसमें कुछ सदस्यों पर नियमों को तोडने का आरोप भी लगा।

न्यूजीलैंड ने कोविड-19 महामारी को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया है जबकि इंग्लैंड में अभी भी लोग इस वायरस के चपेट में आ रहे है।

मसूद ने कहा कि होटल में पृथकवास में रहना मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों को पता था कि इसके पूरा होने के बाद वह इस देश में कही जाने के लिए स्वतंत्र होंगे।

टेस्ट टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हम सब ने साथ मिलकर इस चुनौती से निपटने का फैसला किया। लगातार 14 दिनों तक होटल के कमरे में रहना आसान नहीं है। हमें इस बात से काफी रहत मिली कि यहां इंग्लैंड की तरह बायो बबल में नहीं रहना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani team in New Zealand relieved of not being in bio-bubble: Masood

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे