कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान के इस महान खिलाड़ी की हुई मौत, लंदन में हुआ निधन
By भाषा | Updated: March 30, 2020 08:56 IST2020-03-30T08:56:35+5:302020-03-30T08:56:35+5:30
कोरोना वायरस से पाकिस्तान में करीबर 1600 लोग संक्रमित हैं, जबकि 14 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

आजम खान ने 1959 और 1961 में ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था। (प्रतीकात्मक फोटो)
कराची। पाकिस्तान के महान स्क्वाश खिलाड़ी आजम खान का लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके परिवार ने दी। वह 95 साल के थे। पिछले सप्ताह जांच में वह कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे। शनिवार को लंदन के इलिंग अस्पताल में उनका निधन हुआ। आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वाश खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1959 और 1961 में ब्रिटिश ओपन खिताब जीता था।
कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर से खेलो पर ब्रेक लगा हुआ है और इस कारण कुछ खेलों को टाल दिया गया है, जबकि कुछ को रद्द कर दिया गया है। कोरोना के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है, जबकि जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों को अगले साल तक टाल दिया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस से पाकिस्तान में करीबर 1600 लोग संक्रमित हैं, जबकि 14 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 7.22 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, जबकि करीब 34 हजार लोग की मौत हो चुकी है।