पाकिस्तान चार विकेट से जीता, श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:45 IST2021-02-14T22:45:43+5:302021-02-14T22:45:43+5:30

Pakistan won by four wickets, named the series 2-1 | पाकिस्तान चार विकेट से जीता, श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की

पाकिस्तान चार विकेट से जीता, श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की

लाहौर, 14 फरवरी पाकिस्तान ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंद रहते चार विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

पाकिस्तान ने शनिवार को दूसरे टी20 में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डेविड मिलर की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 164 रन बनाये।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिये मोहम्मद रिजवान ने 42 और कप्तान बाबर आजम ने 44 रन बनाये।

अंत में मोहम्मद नवाज ने 11 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 18 रन और हसन अली ने सात गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 20 रन बनाये।

मोहम्मद नवाज को मैन आफ द मैच चुना गया जिन्होंने नाबाद 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan won by four wickets, named the series 2-1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे