इस बास्केटबॉल प्लेयर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, 5 बार बन चुका है एनबीए चैंपियन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 5, 2018 03:03 PM2018-03-05T15:03:56+5:302018-03-05T15:04:44+5:30

इस साल कैलीफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया।

Oscars 2018: Kobe Bryant wins best animated short film with Dear Basketball | इस बास्केटबॉल प्लेयर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, 5 बार बन चुका है एनबीए चैंपियन

Oscars 2018: Kobe Bryant wins best animated short film with Dear Basketball

मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड शो यानी ऑस्कर का ऐलान हो गया है। इस साल कैलीफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 90वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। दी शेप ऑफ वाटर को ऑस्कर 2018 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही फिल्म ने कुल चार ऑस्कर जीते हैं। फिल्म को इस साल सर्वाधिक 13 वर्गों में नामांकित किया गया था।

इस साल बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का अवॉर्ड पांच बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट को दिया गया। उन्होंने अपने इस अवॉर्ड को डिज्नी एनिमेटर ग्लेन कीने के साथ साझा किया। 5 मिनट की इस फिल्म को ब्रायंट ने अपनी एक कविता पर बनाया है, जिसे उन्होंने साल 2015 में बास्केटबॉल से रिटायरमेंट के बाद लिखा था।


अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के साथ ब्रायंट का सीनियर अंतरराष्ट्रीय करियर 2006 में शुरू हुआ था। ब्रायंट ने साल 2000 से 2002 तक लगातार तीन बार एनबीए चैंपियनशिप का खिताब जीता था। 2005-06 और 2006-07 के सत्रों में ब्रायंट एनबीए के सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आए और इस दौरान स्कोरिंग के अनेकों रिकॉर्ड भी बनाए। हालांकि ब्रायंट का विवादों से भी नाता रहा है। साल 2003 में ब्रायंट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है और इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: Oscars 2018: Kobe Bryant wins best animated short film with Dear Basketball

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे