शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारत के ओम प्रकाश ने जीता गोल्ड मेडल, बने पहले भारतीय

By सुमित राय | Published: September 4, 2018 02:12 PM2018-09-04T14:12:28+5:302018-09-04T14:12:28+5:30

आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथारवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है।

Om Prakash Mitharval wins gold in 50m pistol in ISSF World Championships | शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारत के ओम प्रकाश ने जीता गोल्ड मेडल, बने पहले भारतीय

शूटिंग वर्ल्ड कप: भारत के ओम प्रकाश ने जीता गोल्ड मेडल (फोटो: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ट्वीटर)

चांगवान, 4 सितंबर। साउथ कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथारवाल ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। मिथारवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 564 अंक हासिल कर गोल्ड जीता, जबकि सर्बिया के दामिर मिकेच ने 562 अंक के साथ सिल्वर और कोरिया के दाइम्युंग ली ने 560 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।

ओम प्रकाश मिथारवाल आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में  गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज हैं। इससे पहले, जीतू राय ने इसी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था। 23 साल के मिथारवाल ने इससे पहले इस साल गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हाल ही में एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले सौरभ चौधरी और अभिदन्या पाटिल ने जूनियर वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में मिक्स टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन दो पदक के साथ भारत ने 12 साल पहले जागरेब में छह पदक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। साल 2014 के टूर्नामेंट के सिल्वर मेडल विजेता अनुभवी जीतू राय ने निराश किया और वह 552 अंक का बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 17वें स्थान पर रहे।

युवा शूटर मुन भाकर और अनुभवी निशानेबाज हिना सिद्धू दोनों ही फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। मनु 574 अंक के साथ 13वें जबकि हीना 571 अंक के साथ 29वें स्थान पर रहीं। मनु, हीना और श्वेता सिंह (568) की भारतीय टीम 1713 अंक जुटाकर चौथे स्थान पर रही।

Web Title: Om Prakash Mitharval wins gold in 50m pistol in ISSF World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे