ओलंपिक मेजबान जापान ने चीन की टीकाकरण की पेशकश को ठुकराया
By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:28 IST2021-03-12T21:28:18+5:302021-03-12T21:28:18+5:30

ओलंपिक मेजबान जापान ने चीन की टीकाकरण की पेशकश को ठुकराया
तोक्यो, 12 मार्च (एपी) जापान ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा अनुमोदित चीन के उस प्रस्ताव को नहीं मानेगा जिसमें तोक्यो ओलंपिक और अगले साल खेले जाने वाले बीजिंग शीतकालीन खेलों में ‘भाग लेने वालों’ लिए टीकाकरण का प्रस्ताव दिया है।
जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारूकावा ने शुक्रवार को कहा कि आईओसी ने चीन के टीके के इस्तेमाल को लेकर जापान से परामर्श नहीं किया है और जापान के खिलाड़ी उसमें शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस टीके को जापान में इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम टीकाकरण के बिना तोक्यो खेलों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महामारी को रोकने के व्यापक उपाय कर रहे हैं। हम टीकाकरण को कोई शर्त नहीं बनाने के अपने सिद्धांत पर कायाम हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।