कार्नोस्टी, 19 अगस्त (एपी) तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के दो हफ्ते बाद शीर्ष रैंकिंग पर काबिज नैली कोर्डा ने गुरूवार को यहां महिलाओं के ब्रिटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से बढ़त बनाये हैं। कोर्डा ने स्वीडन की मैडेलीन सैगस्ट्रोम के साथ संयुक्त बढ़त बनायी हुई है। तेईस साल की कोर्डा महिला गोल्फ की नयी स्टार हैं जो जून में पीजीए चैम्पियनशिप जीतकर रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी जिसके बाद उन्होंने इस महीने तोक्यो में ओलंपिक गोल्फ स्पर्धा जीती। अमेरिका की इस खिलाड़ी ने 2021 में 14 प्रतियोगिताओं में से चार जीत हासिल की हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।