ओडिशा सरकार ने खेलरत्न के लिये दुती के नाम की अनुशंसा की

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:32 IST2021-06-29T18:32:38+5:302021-06-29T18:32:38+5:30

Odisha government recommends Dutee's name for Khel Ratna | ओडिशा सरकार ने खेलरत्न के लिये दुती के नाम की अनुशंसा की

ओडिशा सरकार ने खेलरत्न के लिये दुती के नाम की अनुशंसा की

भुवनेश्वर, 29 जून ओडिशा सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार के लिये फर्राटा धाविका दुती चंद के नाम की सिफारिश की है ।

दुती के अलावा ओडिशा सरकार ने खेल मंत्रालय को पांच और नाम भेजे हैं ।

दुती ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं खेलरत्न पुरस्कार के लिये मेरा नाम भेजने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की शुक्रगुजार हूं । आपका आशीर्वाद हमेशा बना रहे ।’’

दुती ने पिछले सप्ताह पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 में 100 मीटर में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर 11 . 7 सेकंड का समय निकाला । वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से 0 . 02 सेकंड से चूक गई । विश्व रैंकिंग के आधार पर उनका तोक्यो ओलंपिक खेलना तय है ।

दुती को पिछले साल अर्जुन पुरस्कार मिला था । ओडिशा सरकार ने तोक्यो ओलंपिक जा रही भारतीय हॉकी टीम के सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये , हॉकी कोच कालू चरण चौधरी का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये , पूर्व फर्राटा धाविका ओलंपियन अनुराधा बिस्वाल का नाम ध्यानचंद पुरस्कार के लिये भेजा है । राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये केआईआईटी डीम्ड यूनिवर्सिटी और ओडिशा खनन निगम के नाम भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government recommends Dutee's name for Khel Ratna

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे