नयी दिल्ली, 30 नवंबर हेक्टर रोडस और एरिदाई सुआरेज के दो-दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने मंगलवार को यहां इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 6-4 से हराया।
एससी ईस्ट बंगाल को डेरेन सिडोएल (13वें मिनट) ने बढ़त दिलाई। टीम की ओर से डेनियल चीमा (90वें, 90 प्लस दो मिनट) ने दो गोल दागे जबकि सेमबोई हाओकिप (80वें मिनट) ने एक गोल किया।
ओडिशा एफसी ने हालांकि रोडस (33वें, 40वें मिनट), सुआरेज (71वें, 90 प्लस चार मिनट), जावी हर्नांडेज (45वें मिनट) और इशाक वनलालरुआतफेला (82वें मिनट) के गोल की मदद से जीत दर्ज की।
इस जीत से ओडिशा एफसी एटीके मोहन बागान के समान छह अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।