Norway Chess Competition: सुपर सनडे की बड़ी कामयाबी, टॉप-10 में प्रग्गनानंद, विश्व के शीर्ष खिलाड़ी को पिलाया पानी!

By आकाश चौरसिया | Updated: June 2, 2024 12:47 IST2024-06-02T12:25:14+5:302024-06-02T12:47:18+5:30

Norway Chess Competition: नॉर्वे में हो रही शतरंज प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाशाली प्रगनानंदा ने 5वें राउंड में वर्ल्ड नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर शतरंज की दुनिया को फिर से चौंका दिया है।

Norway Chess Competition Praggnanandhaa in top-10 he defeated world's top player in chess | Norway Chess Competition: सुपर सनडे की बड़ी कामयाबी, टॉप-10 में प्रग्गनानंद, विश्व के शीर्ष खिलाड़ी को पिलाया पानी!

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआर प्रग्गनानंद ने नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में विश्व नंबर 2 खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को हरायाप्रग्गनानंद ने विश्व नंबर एक खिलाड़ा मैग्नस कार्लसन को इससे पहले हराया थावहीं, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ने बताया कि अब प्रग्गनानंद विश्व टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हो गए हैं

Norway Chess Competition: भारतीय युवा शतरंज मास्टर आर प्रग्गनानंद ने नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता में विश्व नंबर 2 खिलाड़ी फैबियानो कारुआना को पांचवें रॉउंड में शनिवार रात को मात दे दी। उन्होंने पहली बार यह कारनामा किया जहां, प्रग्गनानंद ने विश्व नंबर एक खिलाड़ा मैग्नस कार्लसन और दूसरी रैंकिंग पर स्थित फैबियानो को बड़े मार्जिन से हराया। उनके इस कारनामे के बाद अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ ने बताया कि अब प्रग्गनानंद विश्व टॉप 10 रैंकिंग में शामिल हो गए हैं।  

नॉर्वे में हो रही शतरंज प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाशाली प्रगनानंदा ने 5वें राउंड में वर्ल्ड नंबर 2 फैबियानो कारूआना को हराकर शतरंज की दुनिया को फिर से चौंका दिया है। राउंड 3 में वर्ल्ड नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद, उन्होंने अब पहली बार क्लासिकल शतरंज में शीर्ष दो खिलाड़ियों को हराया है। एक्स पर नॉर्वे शतरंज के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट कर बताया कि यह भारतीय युवा विश्व रैंकिंग में  शीर्ष 10 में पहुंच गया।

पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन पर अपनी पहली क्लासिक जीत दर्ज करने के ठीक एक दिन बाद, भारत के स्टार प्रतिभाशाली प्रगनानंद आर गुरुवार को स्पेयरबैंक 1 एसआर-बैंक में नॉर्वे शतरंज 2024 के राउंड 4 में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से हार गए थे।

Web Title: Norway Chess Competition Praggnanandhaa in top-10 he defeated world's top player in chess

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे