विश्व कप क्वालीफाइंग से हटा उत्तर कोरिया: दक्षिण कोरिया
By भाषा | Updated: May 4, 2021 18:16 IST2021-05-04T18:16:10+5:302021-05-04T18:16:10+5:30

विश्व कप क्वालीफाइंग से हटा उत्तर कोरिया: दक्षिण कोरिया
सोल, चार मई (एपी) दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने एशिया में फुटबॉल की संचालन संस्था से कहा है कि वह कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के कारण अगले महीने विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सा नहीं लेगा।
सोल के कोरियाई फुटबॉल संघ के अधिकारी किम मिन सू ने मंगलवार को कहा कि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने उत्तर कोरिया को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
किम ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एएफसी को मैचों से हटने के अपने इरादे के बारे में पिछले हफ्ते बताया।
दक्षिण कोरिया को ग्रुप एच के क्वालीफाइंग मैचों में 31 मई से 15 जून तक उत्तर कोरिया, तुर्कमेनिस्तान, लेबनान और श्रीलंका की मेजबानी करनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।