एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच

By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:13 IST2021-02-10T22:13:27+5:302021-02-10T22:13:27+5:30

No reduction in Anderson's fitness but can be relaxed in second test: coach | एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच

एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम : कोच

चेन्नई, 10 फरवरी इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी ।

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड ने वह मैच 227 रन से जीता ।

इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है । उसने इस पर काफी मेहनत की है । फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक वह फिट है, मजबूत है और स्वस्थ है और खेलना चाहता है , वह खेल सकता है । है कि नहीं ।’’

जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्टमें आराम दिया जा सकता है ।

कोच ने कहा ,‘‘ उसे बाहर रखना कठिन है । मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता । देखते हैं कि क्या होता है ।’’

उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिये रोटेशन सही विकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No reduction in Anderson's fitness but can be relaxed in second test: coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे