World Boxing C'ships 2023: नीतू घंगास ने लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

By रुस्तम राणा | Updated: March 25, 2023 19:39 IST2023-03-25T19:01:48+5:302023-03-25T19:39:08+5:30

भारतीय मुक्केबाज नीतू गंघास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

Nitu Ghangas beats Lutsaikhan Altantsetseg to hand India first gold at World Boxing C'ships 2023 | World Boxing C'ships 2023: नीतू घंगास ने लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

World Boxing C'ships 2023: नीतू घंगास ने लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Highlightsनीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनीउनसे पहले मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा केसी, निकहत जरीन ये खिताब अपने नाम कर चुकी हैं

World Boxing C'ships 2023: राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) ने शनिवार को यहां महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग पर जीत से खिताब अपने नाम किया। भारतीय मुक्केबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

नीतू ने आक्रामक शुरूआत की और अपने मुक्कों का अच्छी तरह इस्तेमाल कर जीत दर्ज की। इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैम्पियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी। छह बार की चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) अन्य मुक्केबाज हैं जिन्होंने विश्व खिताब जीते हैं।

उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर शुरुआत से ही आक्रामक तरीके से की और पूरे तीन मिनट तक अपना दबदबा बनाए रखा। उनका ऐसा आदेश था कि सभी पांच जजों ने बाउट को उनके पक्ष में घोषित कर दिया। दूसरे राउंड में मंगोलियाई खिलाड़ी ने जोरदार जवाबी हमला किया, जिससे नीतू को कई मौकों पर अपना संतुलन खोना पड़ा। हालांकि, नीतू ने कुछ शक्तिशाली जैब्स के साथ अपना संयम बनाए रखा और राउंड 3:2 से जीत लिया।

फाइनल राउंड में भी इरादे वही रहे क्योंकि नीतू को सीधे पीला कार्ड मिला। उसके प्रतिद्वंद्वी को भी एक क्षण बाद एक मिला, जब उसने प्रतियोगिता में अपने तरीके से लड़ने की कोशिश की। 22 वर्षीय भारतीय, जो अपनी दूसरी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा कर रही थी, ने पहले रेफरी स्टॉप प्रतियोगिता (आरएससी) के फैसले से तीन जीत दर्ज की थी।

उन्हें सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिसने उन्हें पिछले साल विश्व चैंपियनशिप से बाहर कर दिया था।

Web Title: Nitu Ghangas beats Lutsaikhan Altantsetseg to hand India first gold at World Boxing C'ships 2023

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे