निशिकोरि ने दुबई में ओपेलका को हराया
By भाषा | Updated: March 15, 2021 10:57 IST2021-03-15T10:57:35+5:302021-03-15T10:57:35+5:30

निशिकोरि ने दुबई में ओपेलका को हराया
दुबई, 15 मार्च (एपी) केइ निशिकोरि ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के पहले दौर में रीली ओपेलका को हराया जबकि जो विलफ्राइड टीसोंगा को अपना मैच छोड़ना पड़ा ।
निशिकोरि ने 3 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से जीत दर्ज की । अब उनका सामना डेविड गोफिन से होगा ।
वहीं टीसोंगा ट्यूनीशिया के वाइल्ड कार्डधारी मालेक जाजिरी से पहले सेट में 3 . 3 की बराबरी पर थे जब उन्हें फिटनेस कारणों से कोर्ट छोड़ना पड़ा ।
आस्ट्रेलियाई ओपन सेमीफाइनल में पहुंचकर सभी को चौंकाने वाले असलान कारात्सेव ने एगोर गेरासिमोव को 6 . 4, 6 . 4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई । अब उनका सामना डैन इवांस से होाग।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।