लाइव न्यूज़ :

हैमस्ट्रिंग के बाद शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत: रोहित

By भाषा | Updated: April 13, 2021 12:43 IST

Open in App

चेन्नई, 13 अप्रैल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि पिछले आईपीएल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट के बाद से उनके शरीर को ‘काफी रख रखाव’ की जरूरत है ताकि वह पूरी तरह से फिट रहें ।

रोहित पिछले साल आईपीएल के कुछ मैचों और आस्ट्रेलिया दौरे के शुरूआती हिस्से से बाहर रहे थे ।

उन्होंने मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर डाले गए वीडियो ‘कैप्टंस कॉर्नर’ में कहा ,‘‘ पिछले तीन चार महीने से यही कर रहा हूं । मैं पिछले आईपीएल में चोटिल हुआ था लिहाजा अपने शरीर के निचले हिस्से के काफी रख रखाव की जरूरत है ।’’

पहले मैच में मुंबई इंडियंस की हार के बाद खिलाड़ियों द्वारा की जा रही मेहनत के बारे में रोहित ने कहा ,‘‘ हमें इस पर गर्व है । हम फिटनेस पर काफी मेहनत करते हैं ।चाहे मैच हारे या जीते लेकिन तैयारी अहम है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कल का मैच खेलने वाले कुछ तेज गेंदबाज फिटनेस अभ्यास के लिये आये । यह हमेशा अच्छा रहता है और हमें इस पर गर्व है । हम अतिरिक्त प्रयास करते हैं और यही वजह है कि हमें नतीजे मिलते हैं ।’’

रोहित ने टीम के आपसी तालमेल के बारे में कहा ,‘‘ हम समूह के रूप में ही चीजें करते हैं । बाहर जाना हो , मैच खेलना हो, फिटनेस अभ्यास या बैठकें । हम कोशिश करते हैं कि समूह के रूप में करें । खेल के बारे में काफी बातचीत होती है और यह तालमेल बना रहता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हर साल नये चेहरे और स्टाफ टीम में आता है और हम चाहते हैं कि सभी मुंबई इंडियंस की संस्कृति में ढल सके । आपसी एकजुटता होना जरूरी है ।’’

अब तक 200 आईपीएल मैच खेल चुके रोहित ने कहा ,‘‘ यह अच्छा रिकॉर्ड है । उम्मीद है कि आगे 200 और खेल सकूंगा ।’’

मुंबई इंडियंस को अब मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतबुजुर्ग महिला को मिला 10 साल पुराना न्याय: कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर दिलवाया जमीन का कब्जा

क्राइम अलर्टदेवास के सतवास में अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने पति-पत्नी ने खुद को लगाई आग, दोनों गंभीर

भारतजानिए राजेश दंडोतिया: लिखी गई किताबें और जीते गए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः 15 साल बाद वापसी करते हुए 58वां लिस्ट ए शतक जड़ा, किंग कोहली का जलवा, 101 गेंद, 131 रन, 14 चौके और 3 छक्के

भारतहार्दिक सिंह को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न?, राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकित उम्मीदवारों की पूरी सूची, कोई भी क्रिकेटर नामांकित नहीं, पूरी सूची

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!