भारतीय किसानों के समर्थन में एनबीए , एनएफएल सितारे

By भाषा | Updated: February 4, 2021 16:48 IST2021-02-04T16:48:45+5:302021-02-04T16:48:45+5:30

NBA, NFL stars in support of Indian farmers | भारतीय किसानों के समर्थन में एनबीए , एनएफएल सितारे

भारतीय किसानों के समर्थन में एनबीए , एनएफएल सितारे

न्यूयॉर्क, चार फरवरी अमेरिकी फुटबॉल लीग एनएफएल के सितारे जुजू स्मिथ ने भारत में नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं जबकि एनबीए फॉरवर्ड काइल कुजमा ने भी आंदोलन का समर्थन किया है ।

इससे पहले अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने भी आंदोलन का समर्थन किया था और उसके साथ एक खबर साझा की थी जिसमें आंदोलन स्थल पर इंटरनेट पर पाबंदी का उल्लेख किया गया था ।

जुजू ने ट्वीट किया ,‘‘ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैने भारत में जरूरतमंद किसानों की चिकित्सा सहायता के लिये 10000 डॉलर दिये हैं । उम्मीद है कि इससे आगे जिंदगियां बच सकेंगी । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट ।’’

एनबीए में लॉस एंजिलिस लैकर्स के लिये खेलने वाले कुजमा ने भी वह खबर साझा की जो रिहाना ने ट्वीट की थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘इस पर बात होनी चाहिये । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट ।’’

एनबीए के पूर्व स्टार बारोन डेविस ने ट्वीट किया ,‘‘क्या हम इस पर बात करेंगे कि भारत में क्या हो रहा है । किसानों के आंदोलन को लेकर जागरूकता जगाने में मेरे साथ जुड़िये । हैशटैग फार्मर्स प्रोटेस्ट।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NBA, NFL stars in support of Indian farmers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे