नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आने का खेल पर असर नहीं पड़ा : बेलिस

By भाषा | Updated: September 23, 2021 12:20 IST2021-09-23T12:20:37+5:302021-09-23T12:20:37+5:30

Natarajan's test positive in Kovid-19 did not affect the game: Bayliss | नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आने का खेल पर असर नहीं पड़ा : बेलिस

नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आने का खेल पर असर नहीं पड़ा : बेलिस

दुबई, 23 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाये जाने का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों के आदी हैं।

सनराइजर्स की टीम के बाकी सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही यह मैच खेला गया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की।

बेलिस ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इससे मैच के परिणाम पर असर पड़ा होगा। उन्होंने (दिल्ली) हमसे कई बेहतर खेल दिखाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नटराजन को मैच में खेलना था लेकिन ये सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। किसी भी मैच से पूर्व कोई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर हो सकता है और उसकी जगह नये खिलाड़ी को उतारना पड़ता है। इसलिए सभी खिलाड़ी ऐसी परिस्थितियों के आदी हैं। मुझे उम्मीद है कि नट्टू (नटराजन) जल्द ही इससे उबर जाएगा।’’

बेलिस ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पिच का अच्छा उपयोग किया और अपनी टीम की जीत का श्रेय उन्हें जाता है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (37 रन देकर तीन) और एनरिच नोर्जे (12 रन देकर दो) ने शानदार गेंदबाजी की जिससे दिल्ली ने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये। दिल्ली ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

बेलिस ने कहा, ‘‘दिल्ली को श्रेय दीजिए। उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उनके पास विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और आज का दिन उनका था। उनके गेंदबाजों ने विकेट का अच्छा उपयोग किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Natarajan's test positive in Kovid-19 did not affect the game: Bayliss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे