इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका

By भाषा | Updated: September 23, 2021 11:56 IST2021-09-23T11:56:06+5:302021-09-23T11:56:06+5:30

Naomi Osaka pulls out of Indian Wells tournament | इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका

इंडियन वेल्स, 23 सितंबर (एपी) दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाओमी ओसाका इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं।

इस महीने के शुरू में यूएस ओपन में हारने के बाद ओसाका ने कहा था कि वह टेनिस से लंबे समय का अवकाश लेना चाहती है जिसके बाद संभावना बन गयी थी कि वह इस सत्र के आखिरी टूर्नामेंटों से हट सकती हैं।

ओसाका ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार से 17 अक्टूबर तक इंडियन वेल्स में होने वाले टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलूंगी। ’’

ओसाका चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। वह अभी विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naomi Osaka pulls out of Indian Wells tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे