सैफ क्रास कंट्री का 15 जनवरी को मेजबानी करेगा नगालैंड

By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:06 IST2021-10-15T19:06:10+5:302021-10-15T19:06:10+5:30

Nagaland to host Saif Cross Country on January 15 | सैफ क्रास कंट्री का 15 जनवरी को मेजबानी करेगा नगालैंड

सैफ क्रास कंट्री का 15 जनवरी को मेजबानी करेगा नगालैंड

कोहिमा, 15 अक्टूबर नगालैंड अगले साल 15 जनवरी को राजधानी कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) क्रास कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

नगालैंड एथलेटिक एसोसिएशन (एनएए) के अध्यक्ष अबु मेथा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन 15 जनवरी को 56वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री रेस के साथ किया जाएगा।

मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफियु रियो ने इसमें सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखायी जिसके बाद एनएए ने सैफ क्रास कंटी चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया था।

मेथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के उपाध्यक्ष भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nagaland to host Saif Cross Country on January 15

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे