मुंबई सिटी एफसी ने लालेंगमाविया से करार किया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 16:02 IST2021-08-13T16:02:12+5:302021-08-13T16:02:12+5:30

Mumbai City FC signs up with Lalengmawia | मुंबई सिटी एफसी ने लालेंगमाविया से करार किया

मुंबई सिटी एफसी ने लालेंगमाविया से करार किया

मुंबई, 13 अगस्त इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की गत चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के फुटबॉल खिलाड़ी लालेंगमाविया के साथ पांच साल का करार किया है।

क्लब ने हालांकि करार की राशि के बारे में जानकारी नहीं दी।

लालेंगमाविया 2017 भारत में हुए फीफा अंडर-17 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।

इंडियन एरोज (आई लीग टीम) के साथ दो शानदार सत्र बिताने के बाद वह 2019-20 में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से जुड़े थे। मिडफील्ड में खेलने वाले इस खिलाड़ी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए 13 मैचों में एक गोल किया था। इसके बाद 2020-21 सत्र में वह लीग के सभी मैचों (22) में टीम के लिए मैदान पर उतरे थे।

यहां जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे पहले, मैं भारत में शीर्ष स्तर पर खेलने का मौका देने के लिए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को धन्यवाद देना चाहता हूं, लेकिन अब, मुझे लगता है कि मैं अपने करियर में अगला कदम उठाने के लिए तैयार हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई सिटी के स्तर के क्लब में शामिल होना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। क्लब की महत्वाकांक्षा और इरादा न केवल भारत में खिताब जीतने के लिए बल्कि एशिया में भी अपनी छाप छोड़ने का है और मैं इसका हिस्सा बनना चाहता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai City FC signs up with Lalengmawia

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे