36वें नेशनल गेम्स में राजस्थान पुलिस के मुकेश गोरा ने वुशु में जीता गोल्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2022 01:03 PM2022-10-12T13:03:06+5:302022-10-12T13:05:24+5:30

मुकेश चौधरी गोरा ने गुजरात में हुए नेशनल गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीता है। मुकेश चौधरी राजस्थान पुलिस में काम करते हैं। राजस्थान वुशू टीम ने इस प्रतियोगिता में एक गोल्ड व चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किए।

Mukesh Gora made Rajasthan Police proud by winning Gold in 36th National Games in wushu | 36वें नेशनल गेम्स में राजस्थान पुलिस के मुकेश गोरा ने वुशु में जीता गोल्ड

राजस्थान पुलिस के मुकेश गोरा ने वुशु में जीता गोल्ड मेडल

जयपुर: अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित नेशनल गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीत कर एक बार फिर से राजस्थान पुलिस को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड व चार ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल पांच पदक अपने नाम किए। 

मुकेश चौधरी गोरा को गोल्ड जीतने के बाद राजस्थान वूशु संघ के मुख्य सरंक्षक कृषि मंत्र लालचंद कटारिया, भारतीय वुशु संघ के सीईओ सुहेल अहमद, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुलदीप हांडू, हीरानंद कटरिया अध्यक्ष राजस्थान वुशू संघ, ममता वर्मा महासचिव राजस्थान वुशू संघ, राजस्थान टीम कोच राजेश कुमार टेलर, सहायक कोच विष्णु जोशी, महिला टीम कोच प्रियंका सैनी, व तालू कोच मंजीत सिंह को संरक्षक राजाराम मील, विधायक गंगादेवी, चेयरमैन के सी घुमरिया ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

मुकेश चौधरी गोरा ने कहा कि नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतना मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव है। मैंने इसके लिए बेहद मेहनत की थी। मेरी इस सफलता में कोच राजेश कुमार टेलर के मार्गदर्शन का भी योगदान है, जिनके मार्गदर्शन में मैंने खूब प्रैक्टिस किया था। इसका फल मिला और मैंने गोल्ड जीता, जो गौरव की बात है। मुकेश चौधरी गोरा ने कहा कि इस गोल्ड मेडल से मुझे प्रोत्साहन मिला है और अब मेरा लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर देश का नाम रौशन करना है।   

गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर रैंक में पदस्थापित वुशु खिलाड़ी मुकेश चौधरी गोरा ने इससे पहले भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में हुए विभिन्न चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं। एशिया कप, दक्षिण एशियाई खेल, विश्व चैम्पियनशिप, सुपर फाइट लीग और मैट्रिक्स फाइट नाइट सहित कई पेशेवर इवेंट्स में वे अपना दम दिखा चुके हैं। वे राजस्थान के पहले और एकमात्र MMA यानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सर्टिफाइड पेशेवर खिलाड़ी हैं।

Web Title: Mukesh Gora made Rajasthan Police proud by winning Gold in 36th National Games in wushu

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे