मोहम्मडन एससी पांच सिंतबर से तीन अक्टूबर तक यहां चलने वाले एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप’ के 130वें चरण के शुरूआती मुकाबले में इंडियन एयर फोर्स से भिड़ेगा। चार ग्रुप में कुल 16 टीमें खिताब के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी जिसका आयोजन भारतीय सैन्य बलों और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा किया जायेगा। डूरंड कप की पहली विजेता टीम मोहम्मडन एससी को ग्रुप ए में बेंगलुरू यूनाईटेड, इंडियन एयर फोर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीमें एफसी गोवा और जमशेदपुर एफसी के साथ आई लीग टीम सुदेवा दिल्ली एफसी और 2016 डूरंड कप की विजेता आर्मी ग्रीन फुटबॉल टीम है। बेंगलुरू फुटबॉल क्लब और केरला ब्लास्टर्स फुटबॉल क्ल्ब को ग्रुप सी में आईएसएल की दो टीमों दिल्ली एफसी और इंडियन नेवी फुटबॉल टीम के साथ रखा गया है। ब्लास्टर्स की टीम डूरंड कप में पदार्पण करेगी। चौथे और अंतिम ग्रुप में असम राइफल्स एंड आर्मी रेड, आईएसएल की हैदराबाद एफसी और मौजूदा डूरंड कप और आई लीग चैम्पियन गोकुलम केरला फुटबॉल क्लब शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनायेंगी। दो सेमीफाइनल 27 और 29 सितंबर को खेले जायेंगे। फाइनल तीन अक्टूबर को होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।