मिजोरम सरकार ने लालरेम्सियामी को मुख्य हॉकी कोच बनाया
By भाषा | Updated: August 20, 2021 13:32 IST2021-08-20T13:32:33+5:302021-08-20T13:32:33+5:30

मिजोरम सरकार ने लालरेम्सियामी को मुख्य हॉकी कोच बनाया
तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य लालरेम्सियामी को मिजोरम खेल और युवा सेवा मंत्रालय ने ग्रुप ए अधिकारी के तौर पर मुख्य कोच नियुक्त किया है । मिजोरम सरकार ने गुरूवार को लालरेम्सियामी को ग्रुप ए की नौकरी देने की पेशकश की थी । मिजोरम की पहली महिला ओलंपियन लालरेम्सियामी को सहायक निदेशक पदक के समकक्ष ग्रुप ए की नौकरी दी गई है । मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्वीट किया ,‘‘ यह घोषणा करते हुए फख्र हो रहा है कि मिजोरम सरकार ने राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और तोक्यो ओलंपिक में प्रदेश की इकलौती ओलंपियन लालरेम्सियामी को खेल और युवा सेवा विभाग के तहत मुख्य कोच के रूप में ग्रुप ए की नौकरी देने का फैसला किया है।’’ इससे पहले उनके गृहनगर कोलासिब में उन्हें 691 . 85 वर्गमीटर का भूखंड भी आवंटित किया गयां राज्य सरकार ने उन्हें 25 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की थी जिसमें से 10 लाख रूपये उनकी मां को दिये जा चुके हैं । लालरेम्सियामी 25 अगस्त को मिजोरम पहुंचेंगी । राज्य के खेल निदेशक लालसांगलियाना ने कहा कि 26 अगस्त को उनके सम्मान में वानापा हॉल में विशेष कार्यक्रम रखा जायेगा । उसी दौरान उन्हें बाकी 15 लाख रूपये , नियुक्ति पत्र और अन्य पुरस्कार दिये जायेंगे । मिजोरम से लालरेम्सियामी पहली महिला ओलंपियन हैं । प्रदेश से आखिरी ओलंपियन सी लालरेम्सांगा थे जिन्होंने 1992 बार्सीलोना और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भाग लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।