लाइव न्यूज़ :

ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

By रुस्तम राणा | Updated: April 15, 2025 21:04 IST

टोक्यो पदक विजेता मीराबाई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "मैं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए महासंघ के प्रति अपना अपार आभार व्यक्त करती हूं। साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे बुलंद करने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।" 

Open in App
ठळक मुद्देमीराबाई चानू ने महासंघ के प्रति जताया अपना आभारकहा, भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात हैउन्होंने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को मंगलवार को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया। 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने वाली चानू ने इस अवसर को साथी भारोत्तोलकों की आवाज को बुलंद करने का अवसर बताया। 

टोक्यो पदक विजेता मीराबाई ने एक विज्ञप्ति में कहा, "मैं भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए महासंघ के प्रति अपना अपार आभार व्यक्त करती हूं। साथी भारोत्तोलकों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने और उसे बुलंद करने का अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।" 

उन्होंने कहा, "मैं इस भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने की प्रतिज्ञा करती हूं। मैं सभी प्रमुख चैनलों पर एथलीटों की आवाज और दृष्टिकोण को फैलाने की दिशा में काम करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम बाहरी कारकों से विचलित हुए बिना खेल पर ध्यान केंद्रित करना जारी रख सकें।"

मीराबाई ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय भारोत्तोलक हैं। मणिपुर में जन्मी मीराबाई ने टोक्यो खेलों में 49 किग्रा वर्ग में कुल 210 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता था। वह पेरिस ओलंपिक 2024 में एक और पदक जीतने की दौड़ में थीं, लेकिन इस बार वह पदक जीतने से चूक गईं। 

31 वर्षीय भारोत्तोलक ने इस स्पर्धा के दौरान मासिक धर्म के दौरान कमजोरी के कारण पदक जीतने से चूकने का श्रेय दिया था। मीराबाई दो बार राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने 2018 और 2022 खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। 

वह पूर्व विश्व चैंपियन भी हैं, जिन्होंने 2017 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और फिर 2022 में रजत पदक जीता था। मीराबाई ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। 

उनकी ट्रॉफी कैबिनेट से गायब एकमात्र पदक एशियाई खेलों का पदक है। उनका सपना 2023 एशियाई खेलों में पदक जीतने का था, हालांकि, स्पर्धा के दौरान उन्हें कूल्हे में चोट लग गई और वह एशियाड में चौथे स्थान पर रहीं।

टॅग्स :मीराबाई चानूओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

क्रिकेटलॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028ः 128 वर्षों के बाद क्रिकेट की वापसी?, 6-6 टीम भाग लेंगी,  पुरुष और महिला दोनों में 90–90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!