मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव

By भाषा | Updated: November 20, 2020 21:24 IST2020-11-20T21:24:03+5:302020-11-20T21:24:03+5:30

Miami coach Manny Diaz Kovid positive | मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव

मियामी के कोच मैनी डियाज कोविड पॉजिटिव

ज्यूरिख, 20 नवंबर (एपी) मियामी के कोच मैनी डियाज ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह पृथकवास से गुजर रहे हैं और मैदान पर वापसी करने तक वह टीम के साथ आनलाइन जुड़ेंगे।

मियामी की टीम को पांच दिसंबर को वेक फॉरेस्ट में होने वाले मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरना है। टीम को शनिवार और फिर 28 नवंबर को मुकाबले खेलने थे लेकिन कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दों के कारण इन्हें रद्द कर दिया गया।

डियाज ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। मैं फिलहाल पृथकवास से गुजर रहा हूं और कुल मिलाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेक फॉरेस्ट में हमारे अगले मैच की तैयारी के लिए मैं टीम के साथ आनलाइन काम करना जारी रखूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miami coach Manny Diaz Kovid positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे