मेस्सी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:51 IST2021-09-29T14:51:17+5:302021-09-29T14:51:17+5:30

Messi's first goal, PSG beat Manchester City | मेस्सी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

मेस्सी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

पेरिस, 29 सितंबर (एपी) लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 . 0 से हराया ।

छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेस्सी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी ।

जीत के बाद मेस्सी ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि गोल कर सका । मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है । जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा ।’’

मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किये लेकिन पीएसजी के लिये तीन मैचों में उनका यह पहला गोल था । सिटी की पीएसजी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में यह पहली हार थी ।

पीएसजी ग्रुप ए में गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है । क्लब ब्रजे और पीएसजी के समान चार अंक है जबकि सिटी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi's first goal, PSG beat Manchester City

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे