गृहनगर रोसारियो में मेस्सी का 69 मीटर ऊंचा भित्तिचित्र
By भाषा | Updated: December 17, 2021 14:53 IST2021-12-17T14:53:01+5:302021-12-17T14:53:01+5:30

गृहनगर रोसारियो में मेस्सी का 69 मीटर ऊंचा भित्तिचित्र
रोसारियो, 17 दिसंबर (एपी) अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में उसके लाड़ले बेटे और महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का 69 मीटर ऊंचा भित्तिचित्र लगाया जायेगा ।
इस ग्राफिटी का नाम ‘ फ्रॉम अदर गैलेक्सी, फ्रॉम माय सिटी’ है और स्थानीय कलाकारों मर्लेन जुरियागा तथा लिसांद्रो उर्तीगा ने इसे तैयार किया है ।
इस भित्तिचित्र में मेस्सी को दस नंबर की जर्सी पहने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में दिखाया गया है और वह अपनी छाती पर हाथ रखे हुए हैं । रोसारियो के अधिकारियों द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में कई स्कूली बच्चों ने भाग लिया ।
पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर मेस्सी ने रोसारियो के करीब स्थित क्लब ग्रांडोली से ही अपने कैरियर की शुरूआत की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।