मेस्सी ने बार्सिलोना के लिये 750वां मैच खेला, सुआरेज ने एटलेटिको को जीत दिलायी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 11:04 IST2021-01-04T11:04:52+5:302021-01-04T11:04:52+5:30

Messi played 750th match for Barcelona, Suarez won Atletico | मेस्सी ने बार्सिलोना के लिये 750वां मैच खेला, सुआरेज ने एटलेटिको को जीत दिलायी

मेस्सी ने बार्सिलोना के लिये 750वां मैच खेला, सुआरेज ने एटलेटिको को जीत दिलायी

बार्सिलोना, चार जनवरी (एपी) लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना की तरफ अपना 750वां और स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में 500वां मैच खेलते हुए अपनी टीम को हुएस्का के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।

बार्सिलोना की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के रिकार्ड में मेस्सी केवल झावी हर्नानडेज से पीछे हैं। हर्नानडेज सभी प्रतियोगिताओं में 767 मैच बार्सिलोना की तरफ से खेले थे जिनमें ला लिगा के 505 मैच शामिल हैं।

मेस्सी ने कुछ दिन पहले ही बार्सिलोना की तरफ से 644वां गोल करके पेले का किसी एक क्लब की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का रिकार्ड तोड़ा था। पेले ने सांतोस की तरफ से यह रिकार्ड बनाया था।

मेस्सी ने खेल के 27वें मिनट फ्रैंकी डि जोंग के लिये गोल बनाया था। यह आखिर में निर्णायक गोल साबित हुआ।

बार्सिलोना के 16 मैचों में 28 अंक हैं और वह अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने वाले एटलेटिको मैड्रिड से 10 अंक पीछे है। एटलेटिको ने लुई सुआरेज के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से अलावेज को 2-1 से हराया।

एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गये हैं और वह रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Messi played 750th match for Barcelona, Suarez won Atletico

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे