कबड्डी खिलाड़ियों की खोज के लिये 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम

By भाषा | Updated: February 5, 2019 11:21 IST2019-02-05T11:21:32+5:302019-02-05T11:21:32+5:30

कार्यक्रम के फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र की नीलामी में नये खिलाड़ियों की सूची में रखा जाएगा।

Mashal Sports Pvt Ltd announce third edition of Future Kabaddi Heros | कबड्डी खिलाड़ियों की खोज के लिये 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम

कबड्डी खिलाड़ियों की खोज के लिये 11 शहरों में चलाया जाएगा एफकेएच कार्यक्रम

नई दिल्ली, पांच फरवरी। देश में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच युवा प्रतिभाओं की खोज के लिये पेशेवर कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स प्रालि मुंबई और दिल्ली सहित देश के 11 शहरों में भविष्य के कबड्डी नायक (एफकेएच) कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन पांच फरवरी से मुंबई में किया जाएगा। इसके बाद चेन्नई, पटना, गुवाहाटी, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, चंडीगढ़, बेंगलुरू में इसका आयोजन होगा। 

कार्यक्रम के फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को पेशेवर कबड्डी लीग के सातवें सत्र की नीलामी में नये खिलाड़ियों की सूची में रखा जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले साल इस कार्यक्रम में 3420 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और तीन चरण की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 85 खिलाड़ियों का चयन पीकेएल नीलामी पूल के लिये किया गया। पीकेएल के छठे सत्र के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर नीतेश कुमार, रेडर नवीन कुमार और डिफेंडर सुरेंद्र सिंह इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम की ही देन हैं।

खिलाड़ियों का चयन एक पैनल करेगा जिसमें कई पूर्व खिलाड़ी और कोच शामिल हैं।

Web Title: Mashal Sports Pvt Ltd announce third edition of Future Kabaddi Heros

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabaddiकबड्डी