मार्टिन्स ने एफसी गोवा के साथ तीन साल का करार किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 15:09 IST2021-07-15T15:09:05+5:302021-07-15T15:09:05+5:30

Martins signs three-year deal with FC Goa | मार्टिन्स ने एफसी गोवा के साथ तीन साल का करार किया

मार्टिन्स ने एफसी गोवा के साथ तीन साल का करार किया

नयी दिल्ली, 15 जुलाई मिडफील्डर ग्लेन मार्टिन्स ने पिछले सत्र में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार पदार्पण के बाद एफसी गोवा के साथ तीन साल का करार किया है।

इस अनुबंध के बाद भारत का यह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 2024 तक एफसी गोवा से जुड़ा रहेगा।

जनवरी में एटीके मोहन बागान से एफस गोवा में आने वाले मार्टिन्स ने पिछले सत्र के दूसरे हाफ में जुआन फर्नांडो की टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था।

फरवरी में पहली बार नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ एफसी गोवा की ओर से खेलने के बाद से मार्टिन्स हमेशा लय में नजर आए। इसके बाद वह क्लब के लिए जिन 14 मैचों में उपलब्ध रहे उनमें से 12 मैचों में शुरुआती एकादश में उन्हें जगह मिली। इसमें अप्रैल में एएफसी चैंपियन्स लीग के छह में से पांच मैच भी शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Martins signs three-year deal with FC Goa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे