मार्सेली ने नांटेस को 1-1 से ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: February 21, 2021 10:36 IST2021-02-21T10:36:38+5:302021-02-21T10:36:38+5:30

Marceli held Nantes to a 1-1 draw | मार्सेली ने नांटेस को 1-1 से ड्रा पर रोका

मार्सेली ने नांटेस को 1-1 से ड्रा पर रोका

पेरिस, 21 फरवरी (एपी) मार्सेली ने गोलकीपर स्टीव मंडांडा की गलती से उबरकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में नांटेस को 1-1 से ड्रा पर रोका।

फ्रांसीसी फुटबाल के दो शीर्ष क्लबों के बीच यह मैच हालांकि नीरस रहा। पहला हाफ गोलरहित छूटा जिसके बाद नांटेस ने लुडोविच ब्लास के 50वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी।

नांटेस ने यह गोल मंडांडा की गलती का फायदा उठाकर किया जिन्हें फ्रांस का नंबर दो गोलकीपर माना जाता है। वह अल्वारो गोंजालेंज का पास रोकने में नाकाम रहे और ब्लास ने इस पर गोल करने में गलती नहीं की।

ऐसे में दिमित्री पायेट ने 69वें मिनट में गोल करके मार्सेली को बराबरी दिलायी। मार्सेली अब भी छठे स्थान पर है जबकि नांटेस एक पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गया है।

इससे पहले सेंट एटिने और रीम्स का मैच भी 1-1 से बराबर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marceli held Nantes to a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे