मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिये माराडोना की सफल सर्जरी

By भाषा | Updated: November 4, 2020 11:18 IST2020-11-04T11:18:20+5:302020-11-04T11:18:20+5:30

Maradona's successful surgery for cerebral hemorrhage | मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिये माराडोना की सफल सर्जरी

मस्तिष्क में रक्तस्राव के लिये माराडोना की सफल सर्जरी

ब्यूनस आयर्स, चार नवंबर (एपी) डिएगो माराडोना का अपने 60वें जन्मदिन के कुछ दिन बाद मस्तिष्क में संभावित रक्तस्राव के लिये सफल आपरेशन किया गया।

माराडोना की जनसंपर्क टीम ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा, ‘‘यह सब सफल रहा और उम्मीद के अनुरूप हुआ।’’

उनके निजी चिकित्सक लियोपोल्डो लुके ने कहा, ‘‘माराडोना को सबड्यूरल हेमेटोमा था, जिसका मतलब एक झिल्ली और मस्तिष्क के बीच रक्त जमा होना है।’’

पेश के न्यूरोलोजिस्ट लुके ने कहा कि यह समस्या संभवत: एक दुर्घटना की वजह से हुई लेकिन माराडोना ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई घटना याद नहीं है।

अर्जेंटीना के इस दिग्गज फुटबॉलर को एक निजी अस्पताल में कम से कम 48 घंटे बिताने होंगे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार माराडोना के साथ अस्पताल में उनकी बेटियां डाल्मा, जियानिना और जाना तथा अन्य रिश्तेदार हैं।

माराडोना को सोमवार को अवसाद के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Web Title: Maradona's successful surgery for cerebral hemorrhage

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे