ISSF जूनियर वर्ल्ड कप: मनु भाकर-अनमोल ने एयर पिस्टल मिक्स्ड में जीता गोल्ड मेडल
By विनीत कुमार | Updated: March 27, 2018 13:12 IST2018-03-27T13:10:54+5:302018-03-27T13:12:23+5:30
फिलहाल भारत पदक तालिका में 17 मेडल्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

मनु भाकर और अनमोल
नई दिल्ली, 27 मार्च: मनु भाकर और अनमोल ने सिडनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप के मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मंगलवार को जीत हासिल करते हुए भारत की झोली में 7वां गोल्ड मेडल डाल दिया।
वहीं, 17 साल की श्रेया अग्रवाल और 19 साल के अर्जुव बबुता ने भी 432.8 अंक के साथ 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत की ही 18 साल की एलावेनिल वलारिवन और 20 साल के तेजस कृष्ण प्रसाद की जोड़ी ने 389.1 अंक के साथ इस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया।
बहरहाल, शानदार प्रदर्शन करने वाले भाकर-अनमोल का दबदबा क्वॉलिफेशन राउंड में भी दिखा और उन्होंने नए जूनियर क्वॉलिफिकेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ फाइनल में कदम रखा। फाइनल में दोनों ने कमाल का जौहर दिखाते हुए 478.9 अंक बनाए। यह मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड से महज 1.8 अंक कम है। वहीं, क्वॉलिफेशन में जूनियर स्तर पर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए इस जोड़ी ने 770 अंक बटोरे।
Anmol Anmol and Manu Bhaker 🇮🇳 dominate the Air Pistol Mixed Team final, winning India’s seventh gold in Sydney.https://t.co/eO6CuJuwMb#ISSFJWCpic.twitter.com/55xNdJzFSI
— ISSF (@ISSF_Shooting) March 27, 2018
इस स्पर्धा का सिल्वर और ब्रॉन्ड मेडल चीनी जोड़ियों ने जीता। लियू जिनयाओ (20 साल) और ली जू (18 साल) ने 473.3 अंक के साथ रजत जबकि वांग जेहाओ (19) और शियाओ जियारुसुआन (15) ने कांस्य पर कब्जा किया। फिलहाल भारत पदक तालिका में 17 मेडल्स के साथ दूसरे पायदान पर है। भारत के खाते में अब तक 7 गोल्ड आए हैं। वहीं, चीन 8 गोल्ड सहित 21 मेडल्स के साथ शीर्ष पर है। (और पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ले सकता है स्मिथ-वार्नर के भविष्य पर बड़ा फैसला, कोच पर भी गिरेगी गाज)