मनिका , साथियान ने राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने से छूट मांगी, नहीं होगा चयन

By भाषा | Published: September 1, 2021 08:53 PM2021-09-01T20:53:24+5:302021-09-01T20:53:24+5:30

Manika, Sathiyan sought exemption from participating in the national camp, there will be no selection | मनिका , साथियान ने राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने से छूट मांगी, नहीं होगा चयन

मनिका , साथियान ने राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने से छूट मांगी, नहीं होगा चयन

भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा ने सोनीपत में गुरूवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर से बाहर रहने की इजाजत मांगी है और नये नियमों के तहत ऐसा करने पर वे आगामी एशियाई चैम्पियनशिप के लिये चयन से अयोग्य हो जायेंगे । मनिका पुणे में ही अभ्यास जारी रखना चाहती है जबकि साथियान पोलैंड में लीग खेल रहे हैं । मनिका ने कहा ,‘‘ मैने टीटीएफआई से अनुरोध किया है कि मुझे अपने अभ्यास कार्यक्रम पर अमल करने दे । मैं आगामी टूर्नामेंटों के लिये अच्छी तैयारी करना चाहती हूं ।’’ वहीं साथियान ने कहा ,‘‘ मैं इस समय पोलैंड में बेहतरीन जोड़ीदारों के साथ अभ्यास कर रहा हूं । मुझे पोलिश लीग में अच्छे मैच खेलने का मौका मिलेगा । इसके बाद चेन्नई में कुछ दिन आराम करके डब्लयूटीटी के लिये दोहा जाऊंगा । इसलिये इस बार शिविर में भाग नहीं ले सकूंगा ।’’ एशियाई चैम्पियनशिप दोहा में 28 सितंबर से शुरू होगी जिससे पहले डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर खेली जानी है ।टीटीएफआई सलाहकार एम पी सिंह ने कहा कि महासंघ की नीतियां खिलाड़ियों के लिये अलग अलग नहीं है और राष्ट्रीय शिविर में भाग नहीं लेने वालों का चयन नहीं किया जायेगा । टीटीएफआई सचिव अरूण बनर्जी ने चार अगस्त को कार्यकारी समिति की बैठक के बाद जारी बयान में कहा था ,‘‘ राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ही चयन किसी भी टूर्नामेंट के लिये राष्ट्रीय टीम में किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manika, Sathiyan sought exemption from participating in the national camp, there will be no selection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sonipat