मैनचेस्टर यूनाईटेड की खिताब की उम्मीदों को लगा झटका

By भाषा | Updated: February 15, 2021 11:05 IST2021-02-15T11:05:41+5:302021-02-15T11:05:41+5:30

Manchester United's title hopes shock | मैनचेस्टर यूनाईटेड की खिताब की उम्मीदों को लगा झटका

मैनचेस्टर यूनाईटेड की खिताब की उम्मीदों को लगा झटका

लंदन, 15 फरवरी (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड ने वेस्ट ब्रूम के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला जिससे उसकी इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की उम्मीदों को झटका लगा है।

यूनाईटेड की टीम 19 दिन पहले तालिका में शीर्ष पर थी लेकिन अब वह चोटी पर काबिज मैनचेस्टर सिटी से सात अंक पीछे हो गयी है। सिटी के 23 मैचों में 53 जबकि दूसरे नंबर पर चल रहे यूनाईटेड के 24 मैचों में 46 अंक हैं।

मबाये डियांगे ने 80वें सेकेंड में गोल करके वेस्ट ब्रूम को आगे कर दिया था। यूनाईटेड की तरफ से ब्रूनो फर्नाडिस ने बराबरी का गोल किया।

इस बीच आर्सनल ने कप्तान पियरे एमरिक औबामेयांग की हैट्रिक की मदद से लीड्स को 4-2 से हराया। एक अन्य मैच में फुल्हम ने जोस माजा के दो गोल से एवर्टन को 2-0 से हराकर पिछले 12 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। वॉल्व्स ने साउथम्पटन को 2-1 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United's title hopes shock

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे