मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप से बाहर, चेल्सी जीता

By भाषा | Updated: September 23, 2021 11:24 IST2021-09-23T11:24:09+5:302021-09-23T11:24:09+5:30

Manchester United out of the League Cup, Chelsea win | मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप से बाहर, चेल्सी जीता

मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप से बाहर, चेल्सी जीता

लंदन, 23 सितंबर (एपी) मैनचेस्टर यूनाईटेड का 2017 के बाद पहली ट्राफी जीतने का एक रास्ता इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वेस्ट हैम के हाथों हार के साथ ही बंद हो गया।

वेस्ट हैम ने तीसरे दौर के इस मैच में मैनुएल लानजिनी के गोल से 1-0 से जीत दर्ज की। चौथे दौर में वेस्ट हैम का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा जो पिछले चार बार का चैंपियन है।

चेल्सी ने एस्टन विला को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। चेल्सी चौथे दौर में साउथम्पटन का सामना करेगा।

आर्सनल ने एएफसी विंबलडन को 3-0 से हराया और अब वह लीड्स की मेजबानी करेगा। टोटैनहैम भी प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम बर्नले का सामना करेगा। उसने वॉल्वरहैम्पटन को पेनल्टी शूट आउट में हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखाया।

एक अन्य मैच में लीस्टर ने मिलवॉल को 2-0 से पराजित किया। वह अगले दौर में ब्राइटन से भिड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United out of the League Cup, Chelsea win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे