मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटॉन को हराया, न्यूकासल ने टोटनहेम को बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: April 5, 2021 12:45 IST2021-04-05T12:45:05+5:302021-04-05T12:45:05+5:30

Manchester United beat Brighton, Newcastle hold Tottenham on par | मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटॉन को हराया, न्यूकासल ने टोटनहेम को बराबरी पर रोका

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटॉन को हराया, न्यूकासल ने टोटनहेम को बराबरी पर रोका

मैनचेस्टर, पांच अप्रैल (एपी) मार्कस रशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटॉन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है । मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में यह 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गये।

ब्राइटॉन ने डैनी वेलबेक के 13वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन रशफोर्ड और ग्रीनवुड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दिला दी।

एक अन्य मुकाबले में जो विलॉक के 85वें मिनट में किये गये गोल से न्यूकासल ने टोटेनहम को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

जोलिंटन ने 28वें मिनट में न्यूकासल का खाता खोला लेकिन हैरी केन ने 30वें और 34वें मिनट में गोल कर टोटेनहम को 2-1 से बढ़त दिला दी।

टीम ने हालांकि आखिरी मिनटों में इस बढ़त को गंवा दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United beat Brighton, Newcastle hold Tottenham on par

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे