मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी जीते

By भाषा | Updated: October 31, 2021 11:42 IST2021-10-31T11:42:09+5:302021-10-31T11:42:09+5:30

Manchester United and Chelsea win | मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी जीते

मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी जीते

लंदन, 31 अक्टूबर (एपी) क्रिस्टियानो रोनाल्डो और एडिनसन कोवानी के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां टोटेनहैम को 3-0 से शिकस्त दी।

यूनाईटेड की ओर से रोनाल्डो (39वें मिनट) और कोवानी (64वें मिनट) के अलावा मार्कस रशफोर्ड (86वें मिनट) ने गोल दागा।

चेल्सी ने न्यूकासल यूनाईटेड को 3-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली है। चेल्सी की ओर से रीसी जेम्स ने दो जबकि जोर्गिन्हो ने एक गोल दागा।

दूसरे स्थान पर चल रहे लीवरपूल को हालांकि दो गोल की बढ़त के बावजूद ब्राइटन के खिलाफ 2-2 के ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

गत चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि आर्सेनल ने लीसेस्टर को 2-0 से हराया।

शीर्ष पर चल रहे चेल्सी के 25 अंक हैं। लीवरपूल 22 अंक के साथ दूसरे जबकि मैनचेस्टर सिटी 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

मैनचेस्टर यूनाईटेड 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United and Chelsea win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे