मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से हराया, ईपीएल में 10 अंक की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: February 18, 2021 10:16 IST2021-02-18T10:16:02+5:302021-02-18T10:16:02+5:30

Manchester City beat Everton 3–1, leading 10 points in EPL | मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से हराया, ईपीएल में 10 अंक की बढ़त बनायी

मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से हराया, ईपीएल में 10 अंक की बढ़त बनायी

लंदन, 18 फरवरी (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने रियाद मेहराज और बर्नार्डो सिल्वा के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद की से एवर्टन को 3-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 अंकों की स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली है।

मैनचेस्टर की सभी प्रतियोगिताओं में यह लगातार 17वीं और लीग में लगातार 12वीं जीत है। फिल फोडेन ने 32वें मिनट में गोल करके सिटी को बढ़त दिलायी लेकिन इसके पांच मिनट बाद रिचार्लीसन ने एवर्टन को बराबरी दिला दी जिससे मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा।

लीग में पिछले नौ मैचों में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि सिटी के खिलाफ गोल हुआ। मेहराज ने हालांकि 63वें मिनट में सिटी को फिर से बढ़त दिला दी जबकि सिल्वा ने 77वें मिनट में उसकी जीत सुनिश्चित की।

मैनचेस्टर सिटी के अब 24 मैचों में 56 अंक हो गये हैं जबकि दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर यूनाईटेड के इतने ही मैचों में 46 अंक हैं।

फुल्हम और बर्नले के बीच खेला गया एक अन्य मैच 1-1 से ड्रा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City beat Everton 3–1, leading 10 points in EPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे