मलिक और आजम के अर्धशतक, स्कॉटलैंड को मिला 190 रन का मुश्किल लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:30 IST2021-11-07T21:30:05+5:302021-11-07T21:30:05+5:30

Malik and Azam's half-centuries, Scotland got a difficult target of 190 runs | मलिक और आजम के अर्धशतक, स्कॉटलैंड को मिला 190 रन का मुश्किल लक्ष्य

मलिक और आजम के अर्धशतक, स्कॉटलैंड को मिला 190 रन का मुश्किल लक्ष्य

शारजाह, सात नवंबर पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की 47 गेंद में 66 रन की सयंमित पारी और अंत में शोएब मलिक की 18 गेंद में छह छक्के जड़ित नाबाद 54 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े।

मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्हाोंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा।

आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी की।

हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते छह छक्के जड़े जबकि एक चौका लगाया।

स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया।

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी। अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये।

फखर जमां (08) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था।

हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Malik and Azam's half-centuries, Scotland got a difficult target of 190 runs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे